नवगछिया पीएचसी परिसर एवं पुलिस लाइन में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों के लिए लगने वाले बूस्टर डोज शिविर का उद्घाटन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने बताया कि सेकेंड डोज के 39 सप्ताह यानी नौ महीना पूरा कर लेने वाले कर्मियों व बुजुर्गों को ही बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को बूस्टर डोज लग रहा है। बूस्टर डोज पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है।