


ढोलबज्जा थाना के गोला टोला कदवा निवासी रघु राम ने केस उठाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में गोला टोला कदवा निवासी विभूति जायसवाल, खैरपुर कदवा निवासी रवि जायसवाल, पचगछिया टोला कदवा निवासी अजीत कुमार हैं। बताया गया कि मैं अपने पुत्र की हत्या की सूचना ढोलबज्जा थाना को दिया था। जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया था।इसी केस को उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं। आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जाए।
