गोपालपुर प्रखंड के कालंदीनगर में बन रहे रोड में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ज्ञातव्य हो कि कालुचक से कालिंदीनगर में तीन किलोमीटर सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत बनाया जा रहा था। 60 लाख रूपये की लागत से रोड बनाया जा रहा था। संवेदक संजय कुमार सिंह हैं। कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग हैं। दो सितंबर से एक जुलाई के बीच रोड बनना था।
रोड का निर्माण पीसीसी रोड पर कालीकरण किया जा रहा था। रोड निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही थी। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क जिस प्रकार बनाया जा रहा हैं। यह सड़का दो माह भी नहीं चलेगी। इस संबंध ग्रमीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी।