


नवगछिया के आरपीएफ पुलिस मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में चिन्हित अपराधियों का एल्बम साटा हैं। बताया गया कि दो दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधियों का एल्बम तैयार कर जगह जगह स्टेशन व ट्रेन में साटा गया हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति अपराधियों की पहचान कर सूचना पुलिस को दें। इस तरह का कार्य ट्रेन में अपराध रोकने के लिए किया जा रहा हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार बताते हैं कि इससे रेल डकैती, छिनतई, नशाखुरानी में सहायता मिलेगी।
