ब्राउन सुगर के साथ भागलपुर के वार्ड पार्षद के पुत्र सहित छह आरोपित को नवगछिया पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। आरोपित नगर निगम भागलपुर के वार्ड पार्षद 48 के पुत्र मुकेश कुमार, उसका दोस्त रोहित कुमार, नवगछिया थाना के तेतरी निवासी रितेश कुमार, दौनियाटोला पकरा निवासी खगेश कुमार सहित छह हैं। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। बताया गया कि पुलिस ने रितेश कुमार, खगेश कुमार को ब्राउन सुगर व अन्य समानों के साथ हिरासत में लिया। पुलिस ने रितेश का मोबाइल खंगाला तो उसमें मुकेश व रोहित का नाम सामने आया। पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। आरोपित के पास से ब्राउन सुगर, सिगरेट के डिब्बा, कोरेक्स कफ शिरप, सिल्वर पेपर, मोटरसाइकिल व अन्य समान बरामद किया हैं।
ब्राउन सुगर का कारोबार अब देहातों में भी फैलने लगा हैं। ब्राउन सुगर पहले महानगरों के छात्र इस्तेमाल करते थे। किंतु इसके इस्तेमाल करने वाला का लगातार दायरा बढ़ने लगा हैं। अब नवगछिया जैसे जगह पर यह कारोबार फल फूल रहा हैं। नवगछिया के कई युवा इस नशे के चपेट में आ गया हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्राउन सुगर का कारोबार तेतरी, पकरा, जिरोमाइल के आस पास क्षेत्रों में हो रहा हैं। पुलिस लगातार उस पर नजर रखे हुए थी। जैसे ही पुख्ता सूचना मिली दो ड्रग्स पैडलर को दबोच लिया गया। पुलिस ने पूछताछ आरंभ किया तो चर्चित चेहरे सामने आए। पुलिस अब तक छह लोगों को हिरासत में ले लिया हैं।