जनवरी मास में पूस माह में मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो गए हैं। खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन शादियों पर corona का साया पड़ गया है। कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोगों ने अपनी शादियां टाल दी हैं। वहीं कई लोग शादियां टालने पर विचार कर रहे हैं। अभी मांगलिक कार्य का समय चल रहा है। विवाह मुहूर्त के समय पर लोग टेंट, सामियाना, कैटरर आदि की बुङ्क्षकग कर रहे थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण ने इस पर विराम लगा दिया है।
शादी करने वाले लोग wait and Watch की स्थिति में हैं। नवगछिया के श्रीकांत ने कोरोना के कारण अपने शिक्षक बेटे की शादी को तत्काल टालने का निर्णय लिया है। वही भागलपुर के जीरोमाइल की पूजा कुमारी ने अपने पुत्र की शादी कोरोना काल के बाद करने की इच्छा हैं
आइये जानतें हैं इस वर्ष वैवाहिक शुभ मुहूर्त
जनवरी -15, 20 से 30
फरवरी – 4,5,6 ,9 ,10 ,11,16 से 20
अप्रैल- 17, 19 से 23,27,28
मई- 2,3,4, 9 से 17,21,22,26
जून – 1,5,6,8 से 17,21,22,26
जुलाई- 3 से 9
नवंबर- 25 से 28
दिसंबर- 2,3,7,9,13,14