गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में लगातार यूरिया की किल्लत को देखते हुए कृषि विभाग के द्वारा आधे दर्जन से अधिक खाद बीज भंडार वाले दुकानों में यूरिया उपलब्ध कराया है। यूरिया सही मूल्य पर मिले इसको लेकर के कृषि विभाग के अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के द्वारा अलग-अलग दुकानों पर पहुंचकर उचित मूल्य पर किसानों के बीच यूरिया उपलब्ध कराया। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस्माइलपुर में 880 बोरी अलग-अलग दुकानदारों को दिया गया है। वहीं गोपालपुर में 1560 बोरी अलग-अलग दुकानदारों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में फिर से यूरिया पहुंच रहा है जिसके उपरांत किसानो को और यूरिया मिलेगा।