सेवार्थ विद्यार्थी एसफसएस नवगछिया इकाई के द्वारा भोज में बचे भोजन का सदुपयोग करने हेतु बचे हुए भोजन का संग्रह कर नवगछिया प्रखंड के खैरपुर बस्ती में जाकर वितरण किया। एसएफएस आयाम के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कि लगातार अभाविप के एसएफएस आयाम के टीम के द्वारा शादी ब्याह, मृत्यु भोज, जन्मदिन भोज में बचे भोजन की सूचना हम लोगों को मिलता है। बचे भोज को संग्रह कर जरूरतमंदों के जाकर वितरण कर देते हैं। ताकि बचे भोजन बर्बाद होने से बच जाए। नवगछिया नगर के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि समाज में किसी भी तरह के भोज में खाना बचे तो अभाविप सेवार्थ विद्यार्थी एसफसएस नवगछिया को सुचना अवश्य ही दे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज चौरसिया, सिकंदर कुमार,अखंड योगेश, आकाश शर्मा आदि लगे हुए थे।