भागलपुर में विशेष सर्वे और बंदोबस्त से जुड़े कार्य जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने कि पूरी उम्मीद है| वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन को भू-अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक की ओर से इस बाबत हाल ही में मिले दिशा – निर्देश के बाद इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है| वहीं जमीन के विशेष सर्वे को लेकर नाथनगर अंचल में भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है| इस संबंध में अंचलाधिकारी स्मिता झा ने बताया कि विशेष सर्वे के लिए तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है| उन्होंने कहा कि विशेष सर्वे के दौरान रैयतों को कोई परेशानी न हो इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे |
सीओ स्मिता झा ने कहा कि विशेष सर्वे और बंदोबस्त से जुड़े कार्यों के लिए उन्हें जिलाधिकारी सह बंदोबस्त पदाधिकारी की ओर से जो भी दिशा – निर्देश मिलेगा वह उसके अनुरूप पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगी| सीओ ने बताया कि सर्वे के पूर्व ऑनलाइन जमबंदी सूची में जो भी समान्य तौर पर त्रुटि है उसे परिमार्जन के माध्यम से ठीक करवाया जा रहा है| इसके अलावा उन्होंने एलपीसी सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन माध्यम से ही निर्गत करने की बात कही है| अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में सभी मौजा के प्रत्येक चादर का भू – नक्शा दो प्रति में उपलब्ध है| इसके अतिरिक्त जिन रैयतों का खतियान अंचल में उपलब्ध नहीं है उसे सीओ ने जिला अभिलेखागार से उपलब्ध करवाने की बात कही है|
पुश्तैनी जमीन का जल्द करवा लें मोटेशन, विशेष सर्वे में नहीं करनी होगी जद्दोजहद
अंचलाधिकारी स्मिता झा ने रैयतों को पुश्तैनी जमीन का आपस में कोर्ट या अन्य माध्यम से बंटवारा करवाकर उसका जल्द मोटेशन करवाने की सलाह दी है| उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित विशेष सर्वे में प्रत्येक रैयतों को अपने जमीन का अद्यतन लगान रशीद रखना चाहिए| इसके साथ ही अगर जमाबंदी पंजी में कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे जल्द ही परिमार्जन के माध्यम से ठीक करवा लें| इसके साथ ही सीओ स्मिता झा ने कहा कि अगर रैयतों को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो प्रत्येक कार्यदिवस में वह उनसे तय समय पर मिल सकते हैं| यहां आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों ही भू-अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक ने जिलों में डीएम से विशेष सर्वे और बंदोबस्त कार्यों को इसी महीने शुरू होने की बात कही थी| बकायदा इसके लिए स्वतंत्र रूप से स्थापित बंदोबस्त कार्यालयों में आधारभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए जरूरी उपस्कर की खरीद करने कि भी बात सामने आई थी| वहीं पहले से स्थापित बंदोबस्त कार्यालय में सुविधाओं का विस्तारीकरण भी होगा | इसके लिए जिले को तीन लाख रुपए मशीन और उपस्कर की खरीद के लिए और एक लाख रुपए प्रचार-प्रसार के मद में उपलब्ध भी कराए गए हैं। जिले में सर्वे के दौरान अंचल का नाम, राजस्व गांव का नाम, गांवों के नाम जिसका खतियान उपलब्ध नहीं है, मानचित्र उपलब्ध गांवों का नाम और जिनका मानचित्र उपलब्ध नहीं है, उस गांवों का नाम और मानचित्र एवं हवाई सर्वे
एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराए गए सारे कागजात उपलब्ध रखने को कहा गया है। वहीं भू- अभिलेख और परिमाप निदेशालय में पदस्थापित नोडल पदाधिकारी से मंतव्य स्थापित कर क्षेत्रों में काम शुरू किया जाएगा| इसके लिए अंचल
और गठित होनेवाले शिविरों का निर्धारण भी किया जाना है। इस दिशा में बताया जा रहा है कि जिला में जल्द सर्वे का काम शुरू कर उसकी रिपोर्ट निदेशालय को उपलब्ध कराया जाएगा।