सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत भवन में लगेंगे शिविर.
ढोलबज्जा: शुक्रवार को पंचायत भवन ढोलबज्जा में, अंचल कार्यालय नवगछिया से आए राजस्व कर्मचारियों ने शिविर लगा कर वहां के किसानों के जमीन की रसीद काटे. शिविर का नेतृत्व मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव कर रहे थे. मुखिया श्री यादव ने बताया कि- ढोलबज्जा में 62 किसानों के जमीन की रसीद काट करीब ₹12600 राजस्व की वसूली की गई है.
उधर अगले सोमवार यानी 24 जनवरी को पंचायत भवन परिसर खैरपुर कदवा में भी शिविर लगा कर, प्रतापनगर मौजे के किसानों के जमीन की रसीद काटे जायेंगे. इसकी जानकारी मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने दी.