3
(2)

रिपोर्ट:- निभाष मोदी ,भागलपुर।

भागलपुर, उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई जानकारियां दी, प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में जो एसीसीसी डाटा में जिनका नाम नहीं जुड़ पाया था उसे सर्वे करके चिन्हित करके नाम जोड़ा गया है ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके, जिनका भी नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आया है उसे पहला इंस्टॉलमेंट देकर काम शुरू किया जाएगा ,विभाग के तहत जो टाइमलाइन निर्गत किया गया है उसी तहत यह कार्य होना है।

डीडीसी प्रतिभा रानी ने यह भी जानकारी दी कि 25 जनवरी तक चिन्हित लाभुकों को रजिस्ट्रेशन कराना है और 31 जनवरी को आवास बनाने के लिए पहला इंस्टॉलमेंट निर्गत किया जाएगा, जिलास्तर पर इसमें 85284 परिवार को शामिल किया गया था जिसमें सर्वे के बाद 71325 परिवार को 31 जनवरी को पहला इंस्टॉलमेंट दिया जाएगा फिर 25 फरवरी को दूसरा इंस्टॉलमेंट दिया जाएगा ,तीसरा स्टॉलमेंट 31 मार्च को और 30 अप्रैल को सभी घरों में गृह प्रवेश का आयोजन किया जाना है। उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी बताया कि विगत 4 महीने में 6500 घरों को पूरा कराया गया है, करीब 9000 घर जो इनकंप्लीट है उन्हें भी पूरा कराने का लक्ष्य है, जिसका भी नाम राज्यसभा से पारित करके ग्राम सभा में डिस्प्ले किया गया है प्राथमिकता सूची में अगर किसी को आपत्ति है तो आवेदन का निराकरण कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्राथमिकता सूची में 1848 लागू की स्वीकृति हेतु शेष बचे हैं जो भूमि ही लागू है वाह भूमि उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: