इटीएस मशीन के द्वारा होगी अब नवगछिया में जमीन की मापी। यह बाते नवगछिया प्रखंड में जिलापदाधिकारी सुर्ब्रत कुमार सेन ने कहा। जिलापदाधिकारी नवगछिया प्रखंड का शनिवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड में इस्माइलपुर को छोड़कर डाटा आधुनिक अभिलेखागार बनाया जायेगा। इसके लिए सरकार के द्वारा बहुत सारी सामग्री दी गई हैं। कम्पुटर, स्केनर व अन्य सामग्री दी गई हैं। नवगछिया में इटीएस मशीन के द्वारा जमीन की नापी की जायेगी।
प्रत्येक अंचल में जमीन नापी को लेकर विवाद रहता हैं। अमीन पर आरोप लगते रहते हैं। इटीएस मशीन से जमीन की नापी करने पर यह समस्या दूर हो जायेगी। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जायेगा। इस काम के लिए तीन आपरेटर को भी नियुक्त किया जायेगा। यह काम दो माह में आरंभ हो जायेगा।
केस बुक संधारित नहीं होने के कारण नवगछिया सीओ व नाजीर से स्पस्टीकरण पूछा गया हैं। केसबुक दो माह से संधारित नहीं हैं। इसे एक सप्ताह के अंदर ठीक करने को कहा गया। लेखागार की स्थिति संतोषप्रद पाया गया। इस मौके पर बीडीओ, सीओ व अंचल कर्मी मौजूद थे।