रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर में मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के गनौरा बादरपुर में पासिटोला के पीछे एक बगीचे में जिला एंटी लिकर सेल की टीम ने प्रभारी प्रमोद साह के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में बरामद अर्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट कर दिया है| वहीं इस संबंध में जिला एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी प्रमोद कुमार साह ने बताया कि उन्हें उक्त बगीचे में देशी शराब के बनाने कि गोपनीय सूचना मिली थी| जिसके आलोक में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन प्लास्टिक के डब्बे में रखा अर्धनिर्मित शराब बरामद किया है| प्रमोद साह ने कहा कि तस्करों ने बरामद इस अर्ध निर्मित शराब को झाड़ी में मिट्टी के अंदर बड़े ही चालाकी से रखा था| झाड़ियों के बीच इस कदर कारोबारियों ने शराब को छिपाया था कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती थी| लेकिन वहीं सूचना पुख्ता होने के कारण पुलिस को ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी| एंटी लिकर टास्क फोर्स में शामिल अनुभवी जांबाज पुलिस के जवानों ने तस्करों द्वारा छिपाए गए सारे अर्धनिर्मित शराब को खोज निकाला| पुलिस के जवानों ने खुद फावड़ा संभाला और मिट्टी के अंदर दफनाए गए सारे शराब को बाहर निकाल लिया| पुलिस वा कदर कार्रवाई करती हुई दिखी जैसे कि मानो पुलिस ने तस्करों का पूरी तरह से सफाया करने का संकल्प ले लिया हो| हुआ भी वही बहादुर जवानों ने तस्करों के चक्रव्यूह को ध्वस्त करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर पूरे बगीचे को खंगाल डाला | वहीं इस दौरान बरामद अर्धनिर्मित शराब को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया| जबकि कुछ मात्रा में पूरी तरह से तैयार शराब भी बरामद हुआ था जिसे पुलिस जब्त कर लिया है| मौके पर छापेमारी के दौरान मधुसूदनपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, शंभू कुमार के अलावा एंटी लिकर टास्क फोर्स की पूरी टीम मौजूद थे|