रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के रेशम भवन में बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इकाई बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान कार्यक्रम में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे और वहां प्रेस वार्ता की ,प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए आगामी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान होना है ,राजनीतिक उठापटक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है, नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है परंतु भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में है ।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के लोगों को पार्टी बदलने की जरूरत नहीं होगी ,साथ ही उन्होंने कहा कि नेहा सिंह राठौर कहती है “यूपी में का बा “तो उस पर मैं कहता हूं यूपी में जा कर देख ले क्या नहीं है, खुली आंख से लोग यूपी देख सकते हैं, यूपी जितना तेजी से तरक्की किया है “वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट” हर जिले में एक उद्योग लगा है यूपी में ।उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते पर है ,यूपी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पहले से भी ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएगी वहीं राजनीतिक सरगर्मी पर संवाद हुसैन ने कहा कि कोई उठापटक नहीं है ,इस चुनाव में एकतरफा जीत भारतीय जनता पार्टी की होगी ,यूपी में हमारा गठबंधन है, भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और हम लोग भारी तादाद में सीट जीतकर सरकार भी बनाने वाले हैं।