रिपोर्ट :-निभाष मोदी ,भागलपुर।
शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो ,राजनीति हो,खेल हो, फिल्म जगत हो या फिर कोई और क्षेत्र हो लड़कियां अपना लोहा मनवाना हर क्षेत्र में शुरू कर दी हैं। हमारा भारत देश आज भी पुरानी सोचो से निकलने में पूरी तरह समर्थ नहीं हो पा रहा लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि हम असफल हो रहे हैं, दरअसल आज भी हमारा समाज बेटे की तुलना में बेटियों को कम आता है, गर्भ में ही बेटी की हत्या कर देना परंपरा सदियों से हमारे समाज की ऊंची सोच को दर्शाती आ रही है लेकिन अब परिवर्तन साफ देखने को मिल रहा है हर दिशा में बेटियां परचम लहरा रही है,इसी कड़ी में गर्ल्स चाइल्ड डे के पूर्व संध्या पर जीवन जागृति सोसायटी के तत्वावधान में घंटाघर चौक भागलपुर में बेटी मेरी मान,बेटी मेरी अभिमान कार्यक्रम का.
आयोजन किया गया, वही मीडिया से बात करते हुए जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है समाज में बेटियों को सम्मान मिले, हम ऐसे परिवार को इस कार्यक्रम में बुलाए हैं जिनके पास सिर्फ बेटियां ही हैं और वह संतुष्ट हैं ,साथ ही इन अभिभावकों का सम्मान भी किया गया जिसके पास सिर्फ बेटियां ही हैं ,लड़का- लड़की के बीच भेदभाव खत्म करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है ,वही समाज सेविका डॉक्टर अनिता कुमारी ने कहा कि समाज के .
लिए यह सराहनीय कार्यक्रम है, दहेज प्रथा से लड़कियों के अभिभावक काफी परेशान रहते हैं, बारात जाने की बात हो तो लड़के ही जाते हैं, लड़कियां घर में रहती हैं, इन सभी विचारों को बदलना होगा, लड़की हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है, लड़कियां लड़कों से कहीं पीछे नहीं है, वही डॉक्टर रेखा झा ने कहा परिवार में लड़कियों का सम्मान करें तभी लड़कियों का सम्मान बाहर भी होगा, घर में अगर लड़की रहती है तो उसे खत्म कर दिया जाता है, यह सब भ्रांति खत्म करना पड़ेगा।