ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों किसानों को यूरिया की भारी किल्लत हो रही है. अपने फसलों में यूरिया डालने के लिए किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. लोग दिन रात खाद-बीज दुकानों की चक्कर काट रहे लेकिन, कहीं भी यूरिया नहीं मिल पा रही है. वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत लेकर, चोरी-छुपे ₹500 बोरी बेचे जाने की भी बात बताई जा रही है. यूरिया के लिए सुमन कुमार सिंह की खाद दुकान पहुंचे किसान फुलेश्वर राय, लालबहादुर भारती, अरुण मंडल ने बताया कि- करीब एक सप्ताह से हमलोग फसलों की सिंचाई कर यूरिया की मांग कर रहे हैं. दुकानदार हर रोज सुबह-शाम तक मिल जाने की बात कहते हैं लेकिन यूरिया मिल नहीं रही है. 15-20 हजार रुपए प्रति बीघा खर्च कर मक्के की खेती किए हैं. जो बर्बाद हो रहे हैं. किसान अपनी फसलों की बर्बादी देख कह रहे हैं, पैसा जो लगे लेकिन उन्हें यूरिया चाहिए.
वहीं किसानों ने कृषि पदाधिकारियों से यूरिया की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने फोरलेन सड़क जाम कर आंदोलन की भी चेतावनी दे रहे हैं.
क्या कहते हैं नवगछिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी: प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि- यूरिया की हर जगह कमी है. चार एमटी की जगह दो एमटी हीं यूरिया उपलब्ध हो पाती है. जिससे किसानों को जरूरत के हिसाब से नहीं मिल पा रहे हैं. दो दिन पहले कदवा में यूरिया भेजे गए थे. अभी इफको यूरिया की रैक लगी हुई है. दो दिनों में कदवा के दुकानदारों को यूरिया भेद दी जायेगी.