


ढोलबज्जा: कदवा के शिव मंदिर बाबा विश्वकर्मा चौक बिंदटोली में आयोजित दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन यज्ञ का समापन हो गया. यज्ञ समापन के बाद प्रतिमा व 251 कन्याओं के द्वारा भरे गए कलश को बिंदटोली के कोसी धार में विसर्जन किया गया. जहां समस्त बिंदटोली ग्रामवासियों के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
