गोपालपुर प्रखंड में गंगा के कटाव से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु सरकारी जमीन का जायजा अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल, डीसीएलआर परमानंद साह ने अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा के साथ तिरासी गांव के निकट बिहार सरकार की जमीन का निरीक्षण कर अंचलाधिकारी को उक्त जमीन का कागजात बनाने का निर्देश दिया। बताते चलें कि उक्त जमीन पर कब्रिस्तान हैं इस पर भी विचार विमर्श किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पुनर्वास हेतु जमीन पर सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था को प्राथमिकता देनी है। साथ बाढ बारीस में ना डूबे ऐसी स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।बताते चलें कि गंगा के कटाव से बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत व सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक के ग्रामीण पिछले एक दशक से तटबंधों व सडक के किनारे प्लास्टिक शीट के सहारे रहने के विवश हैं।