गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर
“शहीदों को नमन “कार्यक्रम का आयोजन तिलकामांझी चौक, भागलपुर में नागरिक विकास समिति (सामाजिक संस्था) द्वारा किया गयाl आजादी के लिए जिन स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों ने अपने अनवरत संघर्ष से देश को आजादी दिलाई उन सबको लोगों ने नमन किया l वक्ताओं ने कहा कि आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी कुर्बानियां दी, लंबे संघर्ष से हमें आजादी मिली इसके महत्व को विशेष रूप से युवाओं को समझना होगा एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार एवं पूर्व सैनिकों के परिवार को विशेष सम्मान समाज को देना चाहिए l
अध्यक्ष जियाउर रहमान एवं सलाहकार रमन कर्ण ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति विश्व में सबसे अधिक गौरवशाली है ,हमें अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए । इस अवसर पर अध्यक्ष जियाउर रहमान, उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, रमण कर्ण,आनंद श्रीवास्तव, प्रो0 एजाज अली रोज, दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्षा कृष्णा शाह, रत्ना गुप्ता, नीरा दयाल ,आदिवासी सुधार समिति के अध्यक्ष राजेश हेंब्रम, पालटन, सुखदेव ,किसकू ,राजेश राय ,नागरिक समिति के मनोज सिंह, मेहताब आलम ,नितेश नंदा ,सतपाल सिंह, मो0 शमीम, सर्वेंद्र सिन्हा एवं व्यास जी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।