वैश्विक महामारी कोरोना के चलते तीसरे साल भी गणतंत्र दिवस रहा फीका
रिपोर्ट :-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, 73वा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया गया, यहां कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा ने ध्वजारोहण किया।
आयुक्त प्रेम सिंह मीणा के अलावे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी प्रतीभा रानी, एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी, महापौर सीमा साह, उमेश शर्मा एवम अन्य विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे वही उद्घोषक के रुप में विजय मिश्रा थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में परेड कार्यक्रम किया गया , वही पैरेट का नेतृत्व विधि व्यवस्था डीएसपी डा.गौरव कुमार कर रहे थे, बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई, कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार लोगों की कमी दिखी।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा ने अपने संबोधन में जिले में चल रही सरकार के कई योजनाओं को प्रस्तुत किया।
समारोह में बीएमपी और डीएपी महिला व पुरुष सिपाही परेड कार्यकर्म में भाग लिए, वहीं बच्चे इस बार परेड में हिस्सा नहीं ले सके।