रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों और शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज को लेकर कांग्रेस इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम
प्रकाश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया बेरोजगारी इस देश के सामने एक बड़ी समस्या है। आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों व शिक्षकों पर केस दुर्भाग्यपूर्ण है। ओम प्रकाश उपाध्याय ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा की शिक्षकों व छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पर एफआईआर होनी चाहिए थी।
क्यों रोटी मांगना गुनाह है? अधिकार मांगना गुनाह है?छात्र अपने देश की और अपने परिवार की उम्मीद है। भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस अहिंसा का मार्ग अपनाकर छात्र एवं शिक्षकों के हक में समर्थन देती हैं और देती रहेगी। हिंसा कांग्रेस का रास्ता नहीं है।यह सरकार की विफलताओं का नतीजा है कि गरीब व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई दुर्भाग्यपूर्ण है।