रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
एंकर: भागलपुर स्मार्ट सिटी में क्षेत्रीय आधारित विकास अंतर्गत जो काम होने हैं इसको लेकर आज सापोजी एजेंसी द्वारा जीआईएस मैपिंग के लिए ड्रोन से सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भागलपुर के कोतवाली से सर्वे की शुरुआत हुई है। जीआईएस मैपिंग के स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास क्या क्या संसाधन हैं, लोगों की जमीन कितनी है, हाउस होल्ड कितने हैं इसका पता लगाया जाता है। वार्ड19 की पार्षद प्रीति शेखर ने बताया कि सापोजी एजेंसी द्वारा ड्रोन से सर्वे की शुरुआत हुई है। सर्वे का डेटा कलेक्ट किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सैंडिस कम्पोउंड में कार्य हो रहा है। हवाई अड्डा का जीर्णोद्धार होना है। लेकिन एबीडी एरिया में भी स्मार्ट सिटी के तहत काम होने हैं। इसके लिए आज जीआईएस मैपिंग के जरिये आकलन करते हुए पूरा रेकॉर्ड दिया जाएगा। इससे पता चलेगा कि हमारे पास संसाधन क्या हैं उस हिसाब से आगे की तैयारी की जाएगी।