


कटिहार बरौनी नवगछिया होकर चलने वाली कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन कुहासे के कारण कई ट्रेनें विलंब चली हैं तो कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली 26 मिनट विलंब से थी। वही डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 20 मिनट विलंब से चल रही थी। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली 12488 सीमांचल एक्सप्रेस रद्द होने से यात्री हलकान रहे। पटना से कटिहार जाने वाली 15714 इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से चली। रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस छह घंटा विलंब हैं। अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस सात घंटा विलंब से चल रही हैं।
