


हत्याकांड के आरोपित मृतक के परिजनों को धमका रहे हैं। इस संबंध में नवगछिया थाना के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगया हैं। बताया कि वर्ष 2020 में प्रमोद के भाई सुनील दास की अपराधियों ने हत्या कर दिया था। प्राथमिकी प्रमोद कुमार के बयान पर दर्ज की गई थी। हत्या में नामजद आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रमोद मालगोदाम स्थित अपने दुकान को बंद कर घर जा रहा था कि कांड के आरोपित पवन दास तीन लोगों के साथ घेर कर जान से मारने की धमकी दिया। बोला कि तुम्हारे भाई की तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे।
