भागलपुर के जिला उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने डीआरडीए निदेशक प्रमोद पांडे के साथ शनिवार को बीडीओ के कार्यालय में पीएम आवास योजना की शत प्रतिशत सफलता को लेकर जायजा लिया। इस मौके पर डीसीएलआर परमानंद साह, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, सीओ राजकिशोर शर्मा व पंचायत सचिवों ,आवास सहायकों, अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक कर पीएम आवास प्लस योजना की जानकारी ली।उन्होंने भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने तथा हर हाल में 31 जनवरी तक सभी लाभुकों के खाते में प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने आवास सहायक से तत्काल लाभुकों के घर पर जाने के उपरांत भ्रमण सील पुस्तिका पर लाभुकों का हस्ताक्षर के साथ भरने का निर्देश दिया। इसके बाद डीडीसी ने रंगरा प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर समीक्षा की।मालूम हो कि गोपालपुर प्रखंड में कुल 2654 आवास योजना का लाभ दीया जाना है। जिसमें अभी तक 1070 लोगों का ही पंजीयन हो पाया है। वहीं इसी तरह से इस्माइलपुर प्रखंड में भी अभी तक तीन पंचायतों में 608 में 507 लोगों का ऑनलाइन पंजीयन हो पाया है। वही रंगरा प्रखंड में आवास प्लस का लक्ष्य है 2663 जिसमें 1500 ऑनलाइन पंजीयन किया गया है आगे का कार्य की जा रही है।
जिला उप विकास आयुक्त ने डीआरडीए निदेशक के साथ लिया पीएम आवास योजना की सफलता को लेकर जायजा ||GS NEWS
बिहार भारत January 30, 2022Tags: Bhagalpur ke