इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस संबंध में एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक नवगछिया के जीबी कॉलेज, बनारशी लाल सर्राफ कॉलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज, इंटर स्तरीय हाईस्कूल, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, श्रीलाल जी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में दोनो पालियों में होगी।
कोविड गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। अनुमंडल नाजिर को आदेश दिया जाता हैं कि स्टेट बैंक के नवगछिया वज्रगृह से प्रश्न पत्र निकलवाने के समय एक विडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए। प्रत्येक परीक्षा केद्रों पर पांच सौ छात्रों पर एक विडियोग्राफर तथा परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त विडियोग्राफर प्रतिनियुक्त करेंगे।