रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर। भागलपुर में ब्राउन शुगर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, आए दिन ब्राउन शुगर केस में आरोपी की गिरफ्तारी हो रही है, ताजा मामला इसाकचक थाना क्षेत्र का है, इशाकचक पुलिस ने शनिवार शाम को लीची बगान में छापेमारी कर 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 5 पैडलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बागबाड़ी निवासी अविनाश कुमार, राकेश रंजन, इशाकचक बुढ़िया काली स्थान निवासी राहुल कुमार राय, पासी टोला निवासी राजेश कुमार और कोईली खूटाहा निवासी संदीप कुमार शामिल हैं।
ये लोग लीची बगान इलाके में जमा होकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे थे। मामले की जानकारी पाकर आरोपियों के परिजन थाना पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। आरोपी राकेश रंजन की मां पुलिस जीपके आगे सो गई और आरोपियों को कोर्ट ले जाने में व्यवधान पैदा किया। थाना की पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी के परिजनों की नहीं चली। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दरोगा और सिपाही के पुत्र भी शामिल है।