भागलपुर वासियों को ऐसे होनहार बेटे जोशुआ पर गर्व है
रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,मास्टर जोशुआ फिलिप झा वर्ग 6 का छात्र जो सीएमएस मिशन कंपाउंड नरगा चंपानगर भागलपुर का रहने वाला है, वह सबसे कम उम्र के साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ स्पीकर का खिताब हासिल किया, उसने महज 11 वर्ष में अंतरराष्ट्रीय संस्थान की अलाइट वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा आयोजित लार्जेस्ट वेबीनार मैराथन ऑन साइबर सिक्योरिटी मे सुबह 7:38 बजे से आनलाइन 12:20 बजे तक साइबर सिक्योरिटी की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सबसे कम उम्र के इलाइट वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के रूप में अपना नाम दर्ज कर परचम लहराया,
बताते चलें कि 11 वर्षीय जोशुआ ने इसके पूर्व में भी आज तक भारत के विभिन्न संस्थानों एवं विभिन्न कंपनी के उद्योगपति जो इसके उम्र से बड़े हैं को भी साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग दी है, यह अपने शहर भागलपुर में भी क्रिएशन स्किल डेवलपमेंट क्रिएट कैलीग्राफी में भी अपने उम्र से बड़े बच्चे को इसका प्रशिक्षण दिया है, यह बच्चों में साइबर सिक्योरिटी की जागरूकता पैदा करने के लिए हमेशा उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देते हैं, बताते चलें कि मास्टर जोशुभा फिलिप झा के पिता जॉन प्रकाश झा एवं माता इमली के अलावे भागलपुर शहर वासियों को इस कार्य पर काफी गर्व है।