नवगछिया अनुमंडल के ख़रीक प्रखंड के मध्य विद्यालय ध्रुवगंज में आई केयर सेंटर नवगछिया द्वारा नेत्र जाँच शिविर लगाया । शिविर में आई केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ० बी० एल चौधरी , डॉ० बादल चौधरी के साथ पूरी टीम मौजूद थी । मौके पर टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मशीन से ग्रामीण मरीजों की जांच की गयी शिविर में 110 से अधिक लोगों की जांच की गई । शिविर स्थल पर सभी कोरोना गाइड लाइन को मानते हुए सभी मास्क पहने एवं उचित दूरी पर थे । शिविर के समापन के बाद डॉक्टर बादल चौधरी ने कहा कि शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं 20 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। मौक़े पर शैलेंद्र कुमार सिंह के अलावे कई अन्य उपस्थित थे ।
ख़रीक के मध्य विद्यालय ध्रुवगंज में लगा नेत्र जाँच शिविर||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर January 31, 2022Tags: Kharik ke