तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को सीनेट की बैठक टीएनबी कॉलेज में आनलाइन माध्यम से हुई, जिसमें 614 करोड़ से अधिक घाटे का बजट पास किया गया। इस बार वेतन और पेंशन के लिए करीब पौने चार अरब रुपए का बजट का अनुमान किया गया है। बजट में कुल 104 करोड़ 47 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, जो विभिन्न मदों में खर्च किए जाएंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी वेतन से ज्यादा पेंशन मद में खर्च होने का अनुमान है। बैठक प्रशाल में बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे इसके साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को लेकर कुर्सियां लगाई गई थी।
रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद ने बताया बैठक के दौरान कई सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। सीनेट सदस्य प्रोफेसर अशोक ठाकुर ने बताया बजट में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ छात्रों के रिसर्च के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है। सिनेट की बैठक में टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय चौधरी, सिनेट सदस्य मृत्युजय सिह गंगा, राम गोपाल पोद्दार, प्रोफेसर विलक्षण रविदास, मुजफ्फर अहमद, प्रोफेसर डीएन राय समेत कुलपति, प्रतिकुलपति समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।