बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पटना के रूपसपुर नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है. इस आवेदन में संबित पात्रा को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने लिखित आवेदन दिया है.
थाने में गुंजन पटेल का लिखित आवदेन ले लिया गया है. जानकारी मुताबिक, बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. कांग्रेस नेता गुंजन पटेल के आवेदन के मद में कहा गया है कि एक निजी चैनल के डिबेट के दौरान संबित पात्रा की भाषा बेहद अमर्यादित और तनाव पैदा करने वाली होता है. ऐसे ही एक टीबी डिबेट के दौरान संबित पात्रा से अपमानित राजीव त्यागी को इतना धक्का लगा कि उन्हें दिल का दौरा आया और उनकी मौत डिबेट के कुछ दिन बाद ही हो गई.
पुलिसिया कार्रवाई शुरू
फिलहाल रूपसपुर थाने से जानकारी के अनुसार गुंजन के पटेल ने थाने में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.