रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,1 फरवरी को दिन के करीब 10:00 बजे अनुज यादव का पुत्र शेखर यादव मधुसुदनपुर करेला का निवासी द्वारा महादेव इंटरप्राइजेज के ऑफिस से एक लाख पेंतीश हजार रूपए लेकर साइकिल से खलीफाबाग चौक स्थित आईडीबीआई बैंक में जमा करने हेतु जाने के क्रम में चूनहरी टोला स्थित चोखानी मेहंदी वाली दुकान के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति द्वारा इनके साइकिल में धक्का मार कर गिरा देने के बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर इस पर तान दिया था साथ ही इसके झोले में रखे रुपयों को लेकर भाग गया था,
उसके बाद शेखर यादव कोतवाली में आवेदन दिया , एसएसपी बाबूराम ने इस पर विशेष संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया,वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस उप अधीक्षक नगर सह मुख्यालय प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसमें संतोष यादव, जवाहर यादव और चंचल यादव है, सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन तीनों से देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इन लोगों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।