सोशल मिडिया पर चैट कर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया। इस संबंध में पीड़ित नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर निवासी पंकज कुमार ने नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया हैं। पीड़ित ने बताया कि छह फरवरी की रात्रि में सोया हुआ था। इसी दौरान फेसबुक के मैसेंजर पर मैसेज आया। मैसेज अनजान महिला के द्वारा भेजा गया थ। मैसेज खोल कर देखा तो वह मेरे साथ अश्लील बाते करने लगी। न्यूड तस्वीरे भी दिखाने लगी। मैं कुछ समझ पता इसी दौरान उसने मेरा वीडीओ बना लिया।
तभी से वह मुझे फोन व मैसेज करके ब्लैक मेल कर रही हैं। कहने लगी कि 51 हजार रूपया दो नहीं तो तुम्हारा यह वीडीयो युट्युब पर डाल कर तुम्हारे जानने वालों को शेयर कर दूंगी। रूपये नहीं देने पर मेरा वीडीयो युट़्युब पर अपलोड कर दिया। फिर सुबह एक अंजान नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन आया उसने बताया कि मैं डीएसपी विक्रम गोस्वामी द्वारिकापुर दिल्ली से बोल रहा हूं। तुम्हे यह वीडीओ युट्युब से डीलीट करने का नंबर दे रहा हूं। उसके दिए नंबर पर मैं जब फोन किया तो उसने युट्युब पर वीडीओ डीलीट करने के लिए 11हजार पांच रूपये की मांग किया।