नवगछिया में नो केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा होगी। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दोनो पालियों में संचालित की जायेगी। इस परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन के लिए बाल भारती इंगलिश मीडियम, बीएलएस कॉलेज नवगछिया, इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया, रूगंटा हाईस्कूल नवगछिया, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया, प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल नगवछिया, श्री लाल मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर, सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के लिए पश्न पत्र को इंडियन बैंक नवगछिया के वज्रगृह सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया है। पश्न पत्र को इंडियन बैंक के वज्रगृह में रखने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। बैंक के शखा प्रबंधक अभिषेक कुमार को निर्देश दिया जाता हैं कि दंडाधिकारी की उपस्थिति में उपयुक्त वर्णित परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री को प्राप्त कर उसे इंडियन बैंक नवगछिया के वज्रगृह में तिथिवार एवं पालीवार सुसज्जित एवं सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए इंडियन बैंक दो लिपिक की प्रतिनियुक्ति शाखा प्रबंधक के द्वारा की जायेगी।