भागलपुर,कोरोना की तीसरी लहर कम होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कोविड 19 के पाबंदियों में बड़ी छूट दी है जिसको लेकर आज से सूबे के सभी खुल चुका है।आज विद्यालय खुलने पर बच्चों को तिलक और फूल का बृष्टि कर बच्चे को प्रवेश कराया गया और सभी छात्र मास्क ओर फीजिकल दूरी बनाकर स्कूल में बच्चे आ रहे है, बच्चों ने बताया कि कोरोना को लेकर पढ़ाई में बहुत परेशानी होती थी अब स्कूल खुल गया है मन लगेगा पढ़ाई में । बच्चों जैसे ही विद्यालय आये तो चेहरे पर खुशी का रौनक था ।
वहीं गनपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी के प्राचार्य नीरज कुमार कौशिक ने बताया कि हम बहुत आनंदित है कि बच्चे आज से विद्यालय आ रहे है ।
विद्यालय परिसर में बच्चों के आते ही गेट के पास सभी बच्चों को चंदन दही का तिलक लगाकर फूलों का बृष्टि कर मास्क के साथ प्रवेश कराया गया।