जनप्रतिनिधियों ने ढोलबज्जा थाना में किया शांति समिति की बैठक
ढोलबज्जा: बाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजार को सील किए जाने के बाद अब वहां के बाजार वासियों व अन्य व्यवसायियों द्वारा सील हटाकर दुकान खुलवाने की मांग करने लगे हैं. ज्ञात हो कि 13 अगस्त को हीं नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार व डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने संक्रमण को लेकर ढोलबज्जा बाजार के बस स्टैंड,
थाना चौक व भगत सिंह चौक को बस बल्ले लगाकर सील कर दिया था. सील किए जाने के 3 दिन बाद हीं वहां के बाजार वासियों का कहना है कि- कोरोना काल से हीं हम लोगों का रोजगार प्रभावित हो गया है. पूरी तरह बाजार को सील करने के बाद छोटे-छोटे व्यवसायियों का आर्थिक स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी है. कम-से-कम समय का निर्धारण कर सुबह और शाम भी दुकान खुलवाया जाए.
वहीं उक्त बातों को लेकर पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना, जिला परिषद नंदनी सरकार, भूत पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव व वार्ड सदस्य के साथ कुछ गणमान्य लोगों ने ढोलबज्जा थाना पहुंच कर कोरोना को लेकर एक शांति समिति की बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने व बाजार की दुकान खुलवाने की मांग जैसे अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. जहां थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने सभी से कहा कि- वरीय पदाधिकारियों के द्वारा बाजार को सील किया गया है. जब तक उनके आदेश नहीं मिल जाती है तब तक इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते.