खरीक थाना क्षेत्र के छठी मैया कल बलिया आधार पुल पर मोबाइल चोरी करने के आरोप को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है जिसमें दोनों पक्ष की ओर से कई लोग जख्मी हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुव गंज के डेयरी संचालक रवि कुमार का एंड्राइड मोबाइल बीते कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गई थी उस्मानपुर की कुछ उचक्का ने डेयरी संचालक का मोबाइल लेकर उसे टेलीफोन से सूचित कर बुला रहा था और रुपए की मांग कर रहा था.
उक्त सूचना पर डेयरी संचालक रविवार की शाम मोटरसाइकिल लेकर कलबलिया धार पुल पर पहुंचा.पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने थ्रीनट सटा दिया और डेयरी संचालक युवक के साथ मारपीट करने लगा.इस बात की सूचना गांव के लोगों को मिलने पर गांव के लोग आकर अपराधियों की धुनाई जमकर कर दी.इस बाबत डेयरी संचालक रवि कुमार ने खरीक थाना में आवेदन देकर मारपीट और पचास हजार की छिनतई करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अनभिज्ञता जताई है.