रिपोर्ट:-निभाष मोदी ,भागलपुर ।
मुख्यमंत्री नितिश कुमार बिहार में शिक्षा को गति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, चाहे मीड डे मील योजना हो, पोशाक राशि हो, साइकिल राशि हो, परन्तु इनके सपने को तार तार करता दिख रहा एक विद्यालय, आईए सीधे चलते हैं और देखते हैं क्या है इस विद्यालय का हाल।
भागलपुर नगर-निगम के अन्तर्गत मनसकामना मंदिर के पीछे प्राथमिक विधालय नाथनगर -2 का सरकारी विधालय टोला सेवक के भरोसे ही चल रहा है, विधालय में कहने को तीन शिक्षक हैं लेकिन सभी शिक्षक टोला सेवक के भरोसे विधालय छोड़कर गायब रहते हैं,वहीं विधालय में शिक्षक को नही देख बच्चे टोला सेवक के सामने विधालय के छत एवं सीढ़ी के दीवार पर खेलते रहते हैं, टोला सेवक बच्चों को इस कदर देख नज़रअंदाज करते हैं, मानो कोई अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे हों,वहीं विधालय में कार्यरत नियमित सहायक शिक्षक राघवेंन्द्र कुमार अक्सर विधालय से गायब रहते हैं लेकिन विधालय प्रभारी के साठगांठ से शिक्षक राघवेंन्द्र कुमार की उपस्थिति, विधालय की उपस्थिति पंजी पर लगातार दर्ज हो जाती है।
इस मामले में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक सत्येन्द्र झा ने बहुत ही गंभीर मामला बताते हुए विधालय के शिक्षकों पर जांचोपरांत कारवाई करने की बात कही है।