सैकड़ों बच्चों ने अपने माता – पिता का पूजन कर लिया आशिर्वाद
रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,जागृत युवा समिति भागलपुर के द्वारा आस्था विवाह भवन खरमनचक भागलपुर में परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के सानिध्य में लगातार सातवें साल भी मात्री पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बताते चलें कि मात्री पितृ पूजन दिवस पर यह मात्री पितृ पूजन कार्यक्रम विश्व पटल पर उभरता एक अनोखा पर्व के रूप में लोगों ने मनाया। जागृति युवा समिति के संयोजक प्यारे हिंदू ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है भारतीय संस्कृति और यहां की सनातन परंपरा की रक्षा करना एवं बच्चों के अंदर बेहतर संस्कार पैदा करना।
आगम आनंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की अपने बच्चों को यह सीख देनी चाहिए कि माता-पिता की पूजा ही सबसे बड़ी पूजा है,
इस कार्यक्रम के संयोजक रोहित पांडे ने बताया कि यह कार्यक्रम भागलपुर वासियों के लिए ही नहीं विश्व पटल पर एक अलग छाप छोड़ देने वाला कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में कई बच्चों ने अपने माता पिता को श्रद्धा पूर्वक पूजन किया और सफलता की ऊंचाई को छूने के लिए चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिए, कार्यक्रम में कविंद्र मिश्र के नेतृत्व में भजन संगीत का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में नितेश यादव, अमित सिंह, रोशन ,रमेश शाह, आनंद भारती के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।