बिहार में एक तरफ महामारी वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से बिहार में हाल बेहाल बिहार में लगे लॉकडाउन की अवधि 16 अगस्त तक थी जो कि खत्म हो गई वही बिहार में क्या एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ेगा या अनलॉक किया जाएगा। इस पर कुछ देर में फैसला हो जाएगा।
राज्य सरकार ने 30 जुलाई को जो आदेश जारी किया था वह 16 अगस्त तक के लिए प्रभावी था। रविवार को नए आदेश जारी होने की संभावना थी, पर ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में सोमवार दोपहर तक नई गाइडलाइन्स आने की संभावना है।
गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन से संबंधित नया आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा। पिछला जो आदेश रविवार यानी 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है।
हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। वहीं, दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी।
पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं। सोमवार को इस बाबत नया आदेश जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है। बिहार में अभी रात्रि कर्फ्यू जारी है। इसे जारी रखा जाए या फिर लोगों को रात्रि कर्फ्यू से छूट मिलेगी, इसपर भी निर्णय होने की संभावना है।