अक्सर ऐसा देखा जाता है कि परेशानियों से तंग होकर लोग आत्म हत्या जैसी कदम उठा लेते है।परंतु कुछ ऐसे लोग होते है जो अवसाद को ही अपनी ताकत बना लेते है। ऐसा ही एक युवक है जो महाराष्ट के नागपुर निवासी अतुल चौकसी । गंगोत्री से गंगा सागर की 4000 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर भागलपुर पहुंचे है।
अतुल ने बताया कि उनके एक करीबी ने इसी अवसाद के कारण आत्म हत्या कर ली थी। वह सदमा बरदास्त के लायक नही था। इसी अवसाद को अपनी ताकत बना कर गंगोत्री से गंगा सागर से 4000 किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर पहुंचे है।अतुल ने बताया कि अक्सर गंगा की गंदगी को देख कर उनका मन विचलित हो जाता था।
इससे ही मन मे गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता का ख्याल मन मे आया। और ये यात्रा शुरु कर दी। अतुल अपने साथ एक ट्रॉली रखा है जिस पर खाने पीने का सामान रख कर चलते है। साथ ही एक कैमरा भी साथ रखे है। जिससे वो गंगा की हर जगह की तस्वीर निकालते रहते है। अतुल लोगों से भी यह अपील करते जा रहे है कि गंगा को स्वच्छ रखे।