बिहार में वैश्विक महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ गई है बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप को देखते हुए सरकार ने बिहार में पुनः 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2525 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106618 हो गई है. बिहार में फिलहाल 33690 कोरोना के एक्टिव मरीज है
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 22 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई है.
सोमवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2525 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 106618 हो गया है.
बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 67,212 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1679462 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 72566 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 69.71 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 35,056 एक्टिव केस मौजूद हैं.