जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में आतंकी हमले में बिहार के दो लाल हुए शहीद आपको बता दें कि आज जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला किया गया ! इस हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान और एक पुलिस शहीद हो गए , वही सीआरपीएफ के दोनों जवान बिहार के रहने वाले जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद। शहीद जवानों में खुर्शीद खान रोहतास और लवकुश शर्मा जहानाबाद के रहनेवाले थे।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बारामूला के करीरी इलाके में नावां मोड़ पर बने नाके पर तैनात लवकुश और उनके एक अन्य साथी रोहतास जिले के खुर्शीद खान पर घात लगाए आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में लवकुश और खुर्दीश खान दोनों शहीद हो गए।
लवकुश इकलौती संतान
भारत माता के वीर सपूत की शहादत की खबर सोमवार की सुबह उनके परिजनों को मिली। जवान के शहीद होने की सूचना फैलते ही कोरोना महामारी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग शहीद के पैतृक घर पर पहुंच गए।
पिता सुदर्शन शर्मा, मां प्रमिला देवी और पत्नी अनिता देवी गहरे सदमे में हैं। शहीद जवान के दो बच्चे हैं सात साल का बेटा सूरज और तीन साल की बेटी अन्नया को घर में अचानक लोगों की भीड़ का जुटना तथा मां-दादी और दादा को देखकर हैरत में थे। अईरा गांव के लोगों को होनहार बेटे के खोने का गम भी था।
चार माह पहले आया था अपने गांव
लवकुश करीब चार माह पहले अपने गांव आया था। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए उसने जहानाबाद के राजाबाजार मोहल्ले में डेरा ले रखा था। रोते-बिलखते शहीद के पिता सुदर्शन शर्मा कहते हैं कि दो दिन पहले ही उसने फोन किया था और अपने नए कांटैक्ट नंबर की जानकारी दी थी।