वार्ड नंबर 19 के लोगों को पानी नहीं मिलने से चूड़ा व सत्तू खाकर करना पड़ रहा है गुजर बसर
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
पापभागलपुर, स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों में वुडको ने पूरे शहर में पानी घर तक पहुंचाने के लिए पाइप का कनेक्शन करने के लिए हर गली मोहल्ले में काम चालू कर दिया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 19 जो प्रीति शेखर का क्षेत्र है वहां के लोग काफी त्रस्त हैं, उनका गुस्सा तब फूटा जब सड़क पर कीचड़ व पानी भर आया और लोग फिसल कर गिरने लगे साथ ही साथ कई घरों में कई दिनों से पीने का पानी तक नहीं आ रहा। मीडिया से बात करते हुए कई लोगों ने कहा कि 19 नंबर वार्ड प्रीति शेखर का वार्ड है वह कभी भी अपने वार्ड में झांकने नहीं आती है ,कैसी सफाई है?कैसे लोग रह रहे हैं ?
वही एक महिला ने अपनी व्यथा सुनाई, उनका कहना हुआ हमारे घर में कई दिनों से पानी नहीं आने के कारण हमलोग मुड़ी चूड़ा सत्तू खा कर जीवन यापन कर रहे हैं।
तकि अहमद जावेद ने कहा नगर निगम से अनुरोध है जल्द से जल्द इसकी सफाई करा कर सड़क को दुरुस्त किया जाए जिससे लोगों की आवाजाही ठीक ढंग से हो सके।