मैट्रिक की प्रथम पाली में 124 छात्र छात्राएं अनुपस्थित हुए। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल भारती में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कालेज में 19 छात्राएं अनुपस्थित थे। 678 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 461 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 370 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉलेज नवगछिया में 18 छात्र अनुपस्थित थे। 479 छात्रों ने परीक्षा दिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में 41 छात्र अनुपस्थित थे। 484 छात्रों ने परीक्षा दिया।
प्रेसीडेंसी पब्लिक स्कूल नवगछिया में आठ छात्राएं अनुपस्थित थी। 270 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्रीलाल मध्य विद्यालय मकंदपुर में 16 छात्राएं अनुपस्थित थी। 469 छात्राओं ने परीक्षा दिया। सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 474 छात्राओं ने परीक्षा दी। द्वूतीय पाली की परीक्षा में 90 छात्र छात्राएं अनुपस्थित थे। बाल भारती में 10 छात्राएं अनुपस्थित थी। 435 छात्राओं ने परीक्षा दी। बीएलएस कॉलेज नगवछिया में 14 छात्राएं अनुपस्थित थी। 604 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरी हाईस्कूल नवगछिया में नो छात्राएं अनुपस्थित थी। 331 छात्राओं ने परीक्षा दी।
रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 344 छात्राओं ने परीक्षा दी। जीबी कॉजेज नवगछिया 14 छात्र अनुपस्थित थे। 503 छात्रों ने परीक्षा दिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में नो छात्र अनुपस्थित थे। 443 छात्रों ने परीक्षा दिया। प्रसीडेंसी स्कूल नवगछिया में एक छात्रा अनुपस्थित थी। 109 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्री लाल जी मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर में 14 छात्राएं अनुपस्थित थी। 476 छात्राओं ने परीक्षा दिया। सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में 16 छात्राएं अनुपस्थित थी। 440 छात्राओं ने परीक्षा दिया।