रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर ।
भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 22 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। इसको लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी समेत कई पदाधिकारियों ने हवाई अड्डा मैदान में बन रहे मंच, पंडाल व हेलीपेड का जायजा लिया।साथ ही जल्द सुसज्जित तरीके से काम सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिए। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कहीं कोई कमी नहीं दिखी है। तरह तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।
वहीं एसएसपी बाबूराम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।सभी होटलों व छात्रावासों पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। कार्यक्रम के लिए सिर्फ जीविका दीदी ही अधिकृत हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर समाज सुधार अभियान की शुरुआत की थी। भागलपुर में 13 जनवरी को सभा होनी थी कोरोना के कारण इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था। अब 22 फरवरी को पुनः भागलपुर से इसकी शुरुआत की जा रही है। यहाँ मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को रूरल मार्ट की चाभी सौंपेंगे व उनका अनुभव भी जानेंगे।