ईस्माइलपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दुकानों में इन दिनों मिलावटी रसायनिक खाद मिलने से किसान परेशान है। रविवार को एक किसान पिंटू कुमार के द्वारा आईपीएल की पोटाश की बोरी 1200 रूपये में खरीद कर खेत में लेकर के गया। लेकिन पोटाश की जब बोरी खोल कर देखा तो पोटाश में रंग निकल रहा था। किसान के द्वारा उसे पानी में डालकर देखा गया तो पोटाश के नाम पर सिर्फ नमक और रंग मिला हुआ था।
किसान ने इसकी शिकायत में दुकानदार से किया तो बोला जो हमें मिला हैं वही हम बेचते हैं। वहीं इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय अधिकारी को भी दिया। किसान ने बताया कि हम रामदीरी गांव से लक्ष्मीपुर आए थे। वहां पर रंजीत मंडल एवं नरेश मंडल के नाम के दुकानदार के पास से पोटाश खरीदे थे। इसमें पोटाश के नाम पर सिर्फ नमक रंग मिलाकर दे दिया।