जल स्तर में वृद्धि से कामलकुण्ड सड़क काट, नए इलाके में फैला बाढ़ का पानी
नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में एकाएक तीव्रगति से वृद्धि आरंभ हो जाने के बाद अनुमंडल के कई गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. वर्तमान में गंगा नदी 31.88 मीटर पर बह रही है, जो कि खतरे के निशान 31.60 मीटर से 28 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद
इस्माईलपुर बिंद टोली के बीच स्परों पर गंगा नदी का दबाव काफी बढ़ गया है. नदी के दबाव बढ़ जाने से कटाव होने की संभावना प्रबल हो गई. स्परों पर नदी का दबाव बढ़ने से तटवर्ती गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. इस्माइलपुर प्रखंड में नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के बाद नए इलाकों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ पानी लोगों के घरों में भी प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही जलस्तर में कमी होने से जो सड़क चलने लायक हो गई थी. उन सड़कों पर भी बाढ़ का पानी फिर से आ गया है. बाढ़ का पानी का बहाव तेज होने के कारण
इस्माईलपुर कमलाकुंड के पास मुख्य सड़क कट गई है. इधर बाढ़ का पानी तेतरी जहान्वी चौक 14 नंबर सड़क पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया. बाढ़ का पानी तेजी जल स्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ का पानी तेजी से साहू परबत्ता, खगरा पंचायत की ओर बढ़ रहा है. जल स्तर में वृद्धि जारी रही तो जल्द ही नवगछिया प्रखंड के भी कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे. संभावित बाढ़ के खतरे से लोगों के मन में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. तटवर्ती इलाके के लोगों का कहना है कि जल स्तर में कमी आने के बाद हो लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन एक बार फिर से नदी के जल स्तर में तीव्र गति से वृद्धि हो रही है. ऐसी स्थिति अगर बरकरार रही तो बाढ़ की स्थिति भयावह हो जाएगी.