भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री श्री राय ने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर नशा मुक्त बिहार बनाने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज सुधार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नशा मुक्त बिहार बनाने के कार्यक्रम पर निकले हैं। उनको सहयोग करने की जरूरत है। रेवन्यू में काम होना शुरू हो गया है कर्मचारी और अमीन की कमी है। जिसके कारण बिचौलियों के द्धारा गड़बड़ी की जा रही हैं। हम ऐसा सिस्टम को डेवलपमेंट किए है कि घर बैठे जमीन संबंधी सारी चीजों को आनलाइन देख सकते हैं।मशीन से नापी जल्दी शुरू हो जाएगा।
जमीन विवाद के कारण बिहार में घटनाएं घटती है। उन्हौने कार्यकर्ताओं से अपील की संयुक्त परिवार में बंटवारा कर ले जिससे कि आपका जमाबंदी हो जाएगा। जिससे बाद में विवाद नहीं होगा। बीस जिलों में सर्वे कार्य शुरू हो गया है।खतियान बन जाएगा तो कोर्ट कचहरी का चक्कर नही पड़ेगा।उन्होंने विस्थापित भूमिहीनों को बिहार सरकार जमीन खरीद कर देगी। कटाव के कारण जो लोग विस्थापित हुए है उनको अप्रैल के बाद बसाया जाएगा।मंत्री ने प्रश्न के जबाब मे कहा कि 1956 के एक्ट के तहत श्मसान की भुमि हस्तांतरण नही होता जब कब्रिस्तान की जमीन पर कोई काम नही हो सकता तो श्मसान की जमीन पर भी कोई काम नही होगा। मंत्री ने कहा कि खगड़ा का आयुर्वेदिक अस्पताल अच्छे लोकेशन पर है। संबंधित विभाग के मंत्री से बात कर उसे जल्द चालू कराया जाएगा
उन्होंने भाजपा कार्यालय जाने वाली वर्षों पुरानी सड़क को बनाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से बात किया।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ठेकेदार रिवाइज में गया है। नोटिस के बाबूजद ठेकेदार नही आ रहा है। उसको वार्निग दिया गया हैं। जल्द ही उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराएं।मौके पर जिला प्रभारी अभय वर्मन, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, आलोक सिंह व अन्य भाजपा जद यू के कार्यकर्ता मौजूद थे।