हम सब मिल कर समाज के अंदर कुरीतियों को समाप्त करें.
ढोलबज्जा: मंगलवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के बाद बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय खैरपुर कदवा पहुंचे. अपने गंतव्य की ओर जाने से पहले मंत्री रामसूरत राय ने पत्रकार से मुखातिब होकर कहा कि- आज मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान में आए थे. समाज सुधार का मतलब है, पूरे समाज को सुधारना पड़ेगा. साथ हीं कदवा के लोगों से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि पहले आप सुधरें, सुधरने का मतलब है कि- आप नशा मुक्त बिहार बनावें.
नशा मुक्त अपना परिवार व अपना शरीर बनावें. नशा के साथ-साथ बाल विवाह व दहेज प्रथा है. समाज के अंदर जितने भी कुरीतियों हैं उसे हम सब मिलकर के समाप्त करें. पहले हम सुधरेंगे तो, जमाना सुधरेगा. हम सब एक साथ नहीं सुधार सकते हैं. लेकिन, अपने आप को तो सुधार सकते हैं. जब हम अपने आप को सुधार लेंगे तो, अपने परिवार के पांच सदस्यों को भी सुधार लेंगे. जब वह पांच सदस्य मिलकर के गांव जाएग तो, लोग कहेंगे यह परिवार हर चीज में संपन्न व सही है. उस परिवार का आगे जो जेनरेशन होगा तो, वह परिवार मानसिक तौर पर मजबूत और समृद्ध होगा. क्योंकि नशा जो व्यक्ति लेता है, उसका अगला जेनरेशन कभी भी अच्छा नहीं हो सकता.
आपके चैनल के माध्यम से अपील करता हूं कि- नशा मुक्त बिहार, संपूर्ण नशा मुक्त बिहार हो. चाहे वह खैनी, बीडी, सिगरेट हो या दारू, ड्रग्स, चरस हो या गांजा इस प्रकार के नशा का सेवन ना करें. उस पैसे के बदले में अपने परिवार के अंदर अमृत पान कराएं. अमृत पान का मतलब- दूध दही घी का सेवन कराएंगे तो, भविष्य आपका उज्जवल होगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, आदित्य राज, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, प्रिंस प्रभात व संजय सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।